फोन चलाने के कारण गिरने से बची काजोल देवगन
दोस्तों अभी नवरात्रि का सीजन चल रहा है
।
इसमें सभी हिंदू धर्म के लोग देवी मां की पूजा करने में लगे हुए हैं।
वहीं बॉलीवुड से एक न्यूज़ आ रही है जिसमें काजल के साथ एक हादसा होते हुए बचा।
काजोल देवगन एक दुर्गा पंडाल में पूजा करने गई थी।
जिसमें पूजा करने के बाद वह मंच से वापस उतर रही थी।
मंच से उतरते वक्त उनका ध्यान फोन चलाने में था।
जिसके कारण उनका पैर फिसला और वह गिरने वाली थी।
तभी उनके बेटे युग देवगन ने उन्हें संभाला।