ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रन से हराया
दोस्तों आज ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया।
यह मैच काफी कांटे की टक्कर का रहा।
इस मैच को लास्ट ओवर की लास्ट बॉल तक जाना पड़ा।
न्यूजीलैंड को लास्ट दो बॉल पर सात रन चाहिए थे।
ओवर मिचेल स्टार्क कर रहे थे वही स्ट्राइक पर नीशम थे।
नीशम ने तेज शॉट मारा और वह फील्डर के पास गया।
इसके बाद वह है डबल रन के लिए दौड़े और रन आउट हो गए।
न्यूजीलैंड को अब एक बॉल पर 6 रन चाहिए थे।
जिसमें न्यूजीलैंड नाकाम रही और 5 रन से मैच हार गई।