दीपिका पादुकोण ने पहना 4 साल पुराना टॉप
दीपिका पादुकोण बेहद ही खूबसूरत एक्ट्रेस हैं।
यह हर समय बॉलीवुड की सुर्खियों में रहती हैं।
फिलहाल दीपिका को एक ब्लैक टॉप में देखा गया है।
जिसमें दीपिका पादुकोण बेज्जती खूबसूरत नजर आ रही हैं।
दीपिका जिस टॉप को पहने हैं वह उनका पुराना टॉप है।
दीपिका ने यही टॉप 4 साल पहले 2019 में भी पहना था।
फैंस ने इस टॉप में देखकर दीपिका की बहुत तारीफ की
दीपिका की एक जल्दी एक्शन मूवी फाइटर आने वाली है।