भारतीय टीम हुई भगवा में लीन
दोस्तो वनडे विश्व कप का आगाज 5 अक्टूवर से हो चुका है।
इस टूर्नामेंट में सबसे पहला मुकाबला Eng वा Nz के बीच खेला जाएगा ।
लेकिन भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूवर को aus के साथ खेला जाएगा।
भारत के विश्वकप से पहले दो वॉर्म अप मैच थे।
जो कि बारिश के कारण हो न सके।
अब भारत अपने पहले मुकाबले के लिए चेन्नई पहुंच चुकी है।
भारत MA chidambaram stadium में प्रैक्टिस करती हुई नजर आई।
इस प्रैक्टिस के दौरान भारतीय टीम ने भगवा रंग की जर्सी पहनी हुई थी।