शुभमन गिल चूंके अपने पहले विश्वकप शतक से
दोस्तों आज श्रीलंका और भारत के बीच मुकाबला खेला गया।
यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा इसमें भारत में पहले बल्लेबाजी की।
जिसमें रोहित शर्मा और गिल ने ओपनिंग की शुरुआत की।
रोहित शर्मा चार रन बनाकर जल्द आउट हो गए।
इसके बाद गिल ने पारी को संभाला और 92 रन के शानदार पारी खेली।
गिल मधुशंका की बाउंसर बॉल पर कीपर कैच आउट हो गए।
दोस्तों गिल यदि आज शतक लगा देते तो यह उनका पहला विश्व कप शतक होता है।