Tiger 3 मूवी के टीजर ने मचाया धमाल
दोस्तो सलमान खान की एक्शन फिल्म का टाइगर 3 का टीजर आ चुका है।
इस टीजर के रिलीज होते हो फैंस के दिलों पर एक अलग ही खुशी आ चुकी है।
लोगों का मानना है की यह मूवी Tiger, Tiger zinda hai की तरह ही धमाल मचाएगी।
टीजर के मुताबिक इस मूवी सलमान देश के साथ गद्दारी करते नजर आ रहे हैं।
इस मूवी के प्रोड्यूसर Aditya chopra,डायरेक्टर manish शर्मा हैं।
कैटरीना कैफ इस मूवी में सलमान खान का साथ निभाएंगी।
सलमान खान की ज्यादातर मूवी ईद पर रिलीज होते ही हैं।
लेकिन इस बार सलमान की मूवी हिंदू के पर्व त्योहार Diwali पर रिलीज होगी।