विराट और नवीन की आपसी तनातनी की हुई सुलह
दोस्तो 11 अक्टूवर को इंडिया का मैच अफगानिस्तान से था।
अफगानिस्तान के गेंदबाज नवीन उल हक पर फैंस का काफी ध्यान था।
क्योंकि दोस्तो विराट और नवीन की आपस में लड़ाई चल रही थी ।
यह लड़ाई IPL में शुरू हुई थी जब LSG vs RCB का मैच था।
इसके बाद विराट फैंस सोशल मीडिया पर काफी गालियां ,चिढ़ा रहे थे।
यही ड्रामा कल के मैच में हुआ जब फैंस नवीन को चिढ़ा रहे थे।
तब विराट ने फैंस से हाथ हिलाकर माना किया।
इसके बाद नवीन ने विराट को गले लगाया और आपसी समस्या का समाधान किया