न्यूजीलैंड के किस प्लेयर का भारत से है पुराना कनेक्शन
न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र का भारत से है पुराना कनेक्शन।
रचिन के पिता कृष्णमूर्ति 90 के दशक में न्यूजीलैंड चले गए थे।
रचिन के पिता सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के फैन थे।
इसीलिए जब रचिन का जन्म 18 नवम्बर को हुआ था।
तो रचिन के पिता ने राहुल से र और सचिन से चिन मिलाकर रचिन बना दिया।
रचिन भी सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के फैन हैं।
रचिन ने नीदरलैंड के खिलाफ एक विकेट और 51 रन की शानदार पारी खेली थी।